AgraSpecial

आगरा में इस मंदिर की वजह से ब्रिटिश हुकूमत को मोड़नी पड़ी थी रेलवे लाइन

आगरा में इस मंदिर की वजह से ब्रिटिश हुकूमत को मोड़नी पड़ी थी रेलवे लाइन

आगरा में इस मंदिर की वजह से ब्रिटिश हुकूमत को मोड़नी पड़ी थी रेलवे लाइन

रावली महादेव मंदिर शहर के मध्य में रावली महादेव मंदिर भी एक प्रमुख शिवालय है।
यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन व पूजन करने आते हैं।हर सोमवार को मेले जैसा
माहौल रहता है। एमजी रोड पर होने की वजह से यह शिवालय राहगीरों के आकर्षण का केंद्र भी है।
मुगल बादशाह अकबर ने पूरे देश को सद्भावना का संदेश दिया था। अकबर के शासनकाल
में आमेर के राजा मानसिंह युद्ध के लिए अफगानिस्तान गए थे।

मंदिर के आसपास रावल राजपूत रहते थे, इसलिए इसका नाम रावली महादेव मंदिर पड़ गया।
कालांतर में मंदिर परिसर का विस्तार हुआ।ब्रिटिश शासनकाल में जब रेल लाइन बिछाई गई,
तब इस मंदिर को कुछ पीछे करने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसलिए
रेल लाइन को मंदिर के सामने घुमाकर बिछाना पड़ा, जिसे आज भी देखा जा सकता है।
मंदिर में बाबा भोले के प्राचीन शिवलिंग के अलावा बजरंग बली, भगवान राम, राधा-कृष्ण, भैरों बाबा आदि की प्रतिमाएं हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close