इंग्लैंड को आसानी से हरा देगी भारत इस टेस्ट सीरीज में बोले सुनील गावस्कर
इंग्लैंड को आसानी से हरा देगी भारत इस टेस्ट सीरीज में बोले सुनील गावस्कर

इंग्लैंड को आसानी से हरा देगी भारत इस टेस्ट सीरीज में बोले सुनील गावस्कर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम
इंडिया की हार का कारण अभ्यास मैचों का न होना बताया था।
भारत के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर मैं कप्तान
होता तो इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही अधिक अभ्यास मैचों की मांग रखता।
सुनील गावस्कर से जब पूछा गया की ओलिंपिक में भारतीय हाकी टीम के मैच आपने देखे?
सुनील गावस्कर ने कहा जी, बिलकुल। जब भी हाकी टीम इस तरह की सफलताएं हासिल करती है
तो बहुत गर्व महसूस होता है। क्योंकि हाकी बहुत ही तेज खेल है
और उसके लिए जबर्दस्त फिटनेस व कौशल की जरूरत होती है।
साथ ही जब उनसे पूछा गया की क्या आपको लगता है इंग्लैंड की
टीम से उसके घर में निपटने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है?
मेरे हिसाब से अगर वह सीरीज से पहले तीन या चार अभ्यास मैच खेलते तो
ज्यादा अच्छा रहता लेकिन टीम इंडिया को एक ही अभ्यास मैच खेलने को मिला,
बाकी इंट्रा स्क्वाड मैच (आपसी खिलाडि़यों से बनी टीम के मैच) तो एक तरह से
नेट प्रैक्टिस की तरह ही है।