
फिल्म निर्माता-निर्देशक लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी
नई दिल्ली:दक्षिण जिले की मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक
अजय यादव(55) को मथुरा, यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय यादव मात्र दस
प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। वह ठगी की रकम से फिल्में बनाता था।
आरोपी अजय यादव संजय अग्रवाल, राकेश शर्मा, रमन, अविनाश समेत कई
अलग-अलग नामों से ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार सतबड़ी निवासी राहुल नाथ
ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी ओखला औद्योगिक क्षेत्र में वैल्यू मेकर
इंटरनेशनल प्राइवेट लि. नाम से कंपनी है।अखबार में एक विज्ञापन के जरिए
उनकी मुलाकात सेरेने फिल्म्स के मालिक अजय यादव से हुई। उसने राहुल नाथ
के लिए 65 करोड़ का लोन दस वर्ष के लिए 10 प्रतिशत सालाना ब्याज पर दिलाने का झांसा दिया।
अजय यादव ने लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज आदि तैयार करने के लिए
18 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। आरोपी ने राहुल से कुल 32 लाख
रुपये ले लिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
जांच में ये बात सामने आई कि आरोपी संजय अग्रवाल, राकेश शर्मा,
विकास कुमार, गुड्डू, रमन और अविनाश के नाम से ठगी कर रहा है।
जांच में पता लगा कि अजय यादव ने हाल ही में साक्षी नाम की फिल्म
बनाई है। पुलिस टीम ने मुबंई में फिल्म से जुडे लोगों से जानकारी जुटाई।
पुलिस टीम ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को मथुरा,
यूपी के होली चौक स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
अजय यादव के खिलाफ दिल्ली, मध्यप्रदेश व मुंबई में 13 मामले दर्ज हैं।