पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले- सीएम योगी अपनी भाषा संतुलित रखें, मेरे पिता को कुछ कहेंगे तो अपने पिता के लिए भी सुनने तैयार रहें
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले- सीएम योगी अपनी भाषा संतुलित रखें, मेरे पिता को कुछ कहेंगे तो अपने पिता के लिए भी सुनने तैयार रहें

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले- सीएम योगी अपनी भाषा संतुलित रखें,
मेरे पिता को कुछ कहेंगे तो अपने पिता के लिए भी सुनने तैयार रहें
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
ने शनिवार को पार्टी का थीम सांग काम होगा रिलीज किया। इस मौके पर
अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी भाषा पर संतुलन रखने की भी सलाह दी।
कहा कि अगर आप मेरे पिताजी को कुछ कहेंगे, तो अपने पिताजी के बारे में भी सुनने को तैयार रहें।
मुख्यमंत्री की भाषा से ही मंत्री भी सीख रहे हैं।
एक दिन पहले टीवी चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा था
कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को
भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।
भाजपा बताए किसानों की आय कब दोगुनी होगी।
अखिलेश बोले- भाजपा ने कहा था 2022 तक हम किसान की आय दोगुनी कर देंगे।
भाजपा ये बताए की किसानों की आज आय क्या है? किसानों की आय दोगुनी कब हो जाएगी?
सपा सरकार में अमूल के दो प्लांट लगे थे। उनके तो गुजरात से अच्छे संबंध हैं,
फिर नए दूध के प्लांट क्यो नहीं लगे?