अरुणिता कांजीलाल के फैन्स हुए नाराज़ पवनदीप राजन की जीत से
अरुणिता कांजीलाल के फैन्स हुए नाराज़ पवनदीप राजन की जीत से

अरुणिता कांजीलाल के फैन्स हुए नाराज़ पवनदीप राजन की जीत से
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विनर का नाम सामने आ चुका है।
इस सीजन को पवनदीप राजन ने जनता से मिले ज्यादा वोटों से अपने नाम किया है।
जबकि अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले को उपविजेता घोषित किया गया।
अरुणिता के फैन्स इस रियालिटी शो को स्क्रिप्टिड बता रहे हैं। उनका कहना है कि
पवनदीप शो को जीतना डिजर्व नहीं करते। लोगों को लग रहा था इस बार का सीजन
कोई लड़की जातने वाली है और वो निश्चित तौर पर अरुणिता ही हो सकती हैं
सोशल मीडिया पर एक नाराज यूजर्स ने लिखा कि पवनदीप गायन के मामले में
अरुणिता की तुलना में 10 प्रतिशत भी अच्छे नहीं हैं।
जबकि इस तरह की जीत पर हमेशा मिली-जुली प्रतिक्रिया होती है, सोशल मीडिया पर कुछ फैंस बोल रहे हैं
कि वोट के नंबर नहीं बताए गए हैं। एक यूजर ने लिखा- हां, मैंने ये देखा। अरुणिता बहुत सुंदर हैं और
उनकी आवाज बहुत प्यारी है, काश पवनदीप और अरुणिता के बीच टाय हुआ होता।