Crimekanpur

दलित व्यक्ति के घर पर दबंग कर रहे कब्जा, दलित लगा रहा थाने के चक्कर

दलित व्यक्ति के घर पर दबंग कर रहे कब्जा, दलित लगा रहा थाने के चक्कर

दलित व्यक्ति के घर पर दबंग कर रहे कब्जा, दलित लगा रहा थाने के चक्कर

गोविंद नगर कच्ची बस्ती के रहने वाले रवी बाल्मीकि ने आरोप लगाते हुए बताया
कि उसके पड़ोस में पूजा सैनी नाम की महिला ने एक मकान खरीदा है जो कि
सरकारी जमीन पर बना हुआ है। पूजा सैनी और उसके पति दिनेश सैनी गत 3
महीने से उसके कच्चे मकान के बाहर खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की
नियत से आए दिन झगड़ा कर रहे हैं। और गाली गलौज व अपशब्द का भी प्रयोग
करते है गरीब हूं इस कारण थाने पुलिस और महिला पुलिस अधिकारी के कार्यालय
में जाकर भी सुनवाई नहीं हो रही है। आज सुबह दिन में कुछ पुलिस कर्मी भी मेरे
घर आकर मेरे साथ न्याय करने के बजाय मेरे घर के बाहर लगी बल्ली, टट्टर तोड़
कर मेरे परिवार के साथ अभद्रता की। आज गोविंद नगर थाने मैं फैसले की उम्मीद
से आया हूं अगर मेरे साथ न्याय नहीं होगा तो मैं थाना परिसर में ही आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊंगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close