राहुल द्रविड़ नहीं बनना चाहते टीम इंडिया का कोच BCCI को एनसीए में ही रहने के दिए संकेत
राहुल द्रविड़ नहीं बनना चाहते टीम इंडिया का कोच BCCI को एनसीए में ही रहने के दिए संकेत

राहुल द्रविड़ नहीं बनना चाहते टीम इंडिया का कोच BCCI को एनसीए में ही रहने के दिए संकेत
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान, जूनियर टीम के कोच और हाल में श्रीलंका गई भारतीय टीम के कोच रहे
राहुल द्रविड़ स्थायी तौर पर विराट की टीम के कोच नहीं बनना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(बीसीसीआइ) के पदाधिकारी से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि अगले कोच की नियुक्ति
टीम इंडिया के टी-20 विश्व कप के प्रदर्शन के आधार पर होगी।
जब पदाधिकारी से पूछा गया कि क्या शास्त्री के कोच बने रहने की संभावना खत्म हो गई है
या वह आगे कोच नहीं बने रहना चाहते क्योंकि वह अगले साल 60 वर्ष के हो जाएंगे, तो
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि शास्त्री आगे कोच नहीं बने रहना चाहते हैं।
उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के क्रिकेट प्रमुख पद पर
रहकर ही आगे काम करना चाहते हैं। बीसीसीआइ उनके फैसले का सम्मान करता है।