Afganistanविदेश

तालिबान के पंजशीर के पहाड़ों में भीषण लड़ाई जारी तालिबान ने काटी मोबाइल कनेक्टिविटी

तालिबान के पंजशीर के पहाड़ों में भीषण लड़ाई जारी तालिबान ने काटी मोबाइल कनेक्टिविटी

तालिबान के पंजशीर के पहाड़ों में भीषण लड़ाई जारी तालिबान ने काटी मोबाइल कनेक्टिविटी

पंजशीर के आसपास तालिबान और विद्रोही गुट के बीच भीषण लड़ाई चल रही है।
पंजशीर के लड़ाकों के पहाड़ों के ऊपर होने के कारण तालिबान पर वे भारी पड़ते दिख रहे हैं।
आज तालिबान सूत्रों ने दावा किया है कि पंजशीर की कई अहम चौकियों पर तालिबान पहुंच गए हैं।
ये भी दावा किया जा रहा है कि पंजशीर की मोबाइल कनेक्टिविटी काट दी गई है।
इसी बीच एक ब्रितानी अखबार ने दावा किया है कि अहमद मसूद तालिबान से वार्ता करके आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
हालांकि, नॉदर्न अलायंस ने इसका खंडन किया है।

तालिबान ने मंगलवार को अपनी अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों का ऐलान किया है।
खास बात यह है कि संगठन ने किसी समय तालिबान के कट्‌टर विरोधी रहे गुल आगा
शेरजई को वित्तमंत्री नियुक्त किया है। शेरजई पहले कंधार और फिर नंगरहार के गवर्नर रहे हैं

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close