विदाई के बाद दुल्हन ने संभाली स्टीयरिंग दूल्हे के कहने पर कश्मीरी दुल्हन ने संभाली स्टीयरिंग
विदाई के बाद दुल्हन ने संभाली स्टीयरिंग दूल्हे के कहने पर कश्मीरी दुल्हन ने संभाली स्टीयरिंग

विदाई के बाद दुल्हन ने संभाली स्टीयरिंग दूल्हे के कहने पर कश्मीरी दुल्हन ने संभाली स्टीयरिंग
कश्मीर में जब एक महिला शादी के बाद कार चलाकर ससुराल पहुंची, तो चारों तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हैं। लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये कहानी उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले
के डेलिना में आमिर शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली सना वानी की है। विदाई के वक्त आमतौर पर
माहौल गममीन हो जाता है, दुल्हन अपने परिजन के साथ लिपटकर रोती हुई नजर आती है, लेकिन यहां मामला जरा उलट था।
विदाई के वक्त पति ने दुल्हन से कार चलाने की गुजारिश की, तो उसने बिना किसी संकोच के कार की स्टीयरिंग संभाली
और ससुराल पहुंच गई। ये तस्वीरें कश्मीरी समाज के पारंपरिक रीति रिवाजों से मेल भले ही न खाती हों,
लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं और इन तस्वीरों को महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं।