CrimeSpecial

महिला ने कार से किया बस का पीछा गुस्साई महिला ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़

महिला ने कार से किया बस का पीछा गुस्साई महिला ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़

महिला ने कार से किया बस का पीछा गुस्साई महिला ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़

हिमाचल पथ परिवहन निगम बस की ड्राइवर ने महिला के हाथ देने के बाद बावजूद बस नहीं रोकी।
बाद में महिला ने कार से बस का पीछा किया और बस रुकवाई। यहां हंगामा हो गया और महिला ने ड्राइवर को थप्पड़ रसीद दिया,
बस फिर क्या था। ड्राइवर भी तैश में आ गया और महिला को जमकर खरी-खोटी सुनाई और बस वहीं पर खड़ी कर दी।
मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है।

घटना मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास जाहू डीम में हुई।
यह बस शिमला से खडेला जा रही थी। रास्ते में महिला ने बस को
रुकने का इशारा किया, मगर चालक ने बस नहीं रोकी।
इसी पर तिलमिलाई महिला ने निजी कार से बस का पीछा शुरू कर दिया।
रास्ते के बीचों बीच कार लगाकर बस रोक दी। ड्राइवर ने दलील दी कि
बस पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी। महिला ने सीएम हेल्पलाइन
पर तुरंत ही शिकायत भी दर्ज करवा दी। शिकायत दर्ज हुई तो ननखड़ी पुलिस हरकत में आई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close