सिद्धार्थ की माँ रीता शुक्ला को देख फैंस हुए भावुक बोले- ‘रीता मां’, अब हमारी मां
सिद्धार्थ की माँ रीता शुक्ला को देख फैंस हुए भावुक बोले- 'रीता मां', अब हमारी मां

सिद्धार्थ की माँ रीता शुक्ला को देख फैंस हुए भावुक बोले- ‘रीता मां’, अब हमारी मां
सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन ने उनके चाहने वालों, दोस्तों और साथी कलाकारों को तोड़कर रख दिया है।
शुक्रवार को सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया में
वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से कुछ तस्वीरें उनकी मां रीता शुक्ला की हैं। इन तस्वीरों में रीता शुक्ला बेहद भावनात्मक
रूप से बेहद संतुलित नज़र आ रही हैं। मां की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस का दिल टूट रहा है और वो
उनके व्यक्तित्व की तारीफ़ करते हुए उन्हें अपनी मां कह रहे हैं।
एक फैन ने लिखा- सिद्धार्थ तुम्हारी मां, मेरी मां, मेरी मां, तुम्हारी मां, रीता मां, अब हमारी मां हैं।
हमें उम्मीद है कि हम उनकी ताक़त बनेंगे औह उनके लिए खड़े रहेंगे। यह एक वादा है। हम तुम्हें
कभी शर्मिंदा नहीं होने देंगे। एक अन्य फैन ने लिखा है कि कुछ सेलेब्स ऐसे होते हैं, जो एक संबंध
बना लेते हैं और परिवार बन जाते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला, तुम सच में वैसे ही थे।