bollywoodentertainment

कंगना रनोट भड़कीं आलिया भट्ट के ‘कन्यादान’ विज्ञापन पर बोलीं हिंदू विरोधी एजेंडा बंद करो

कंगना रनोट भड़कीं आलिया भट्ट के 'कन्यादान' विज्ञापन पर बोलीं हिंदू विरोधी एजेंडा बंद करो

कंगना रनोट भड़कीं आलिया भट्ट के ‘कन्यादान’ विज्ञापन पर बोलीं हिंदू विरोधी एजेंडा बंद करो

शादी के लिए लिबास बनाने वाली एक कम्पनी के टीवी कमर्शियल को लेकर आलिया भट्ट पिछले दिनों
काफ़ी चर्चा में रहीं। इस विज्ञापन में दुल्हन के परिधान में सजी आलिया कन्यादान की परम्परा को जारी
रखने के बजाए कन्यामान का कॉन्सेप्ट देते हुए नज़र आती हैं।कुछ लोगों ने इसे हिंदी परम्पराओं पर प्रहार
बताया तो कुछ ने इसके पीछे विचार की तारीफ़ की। अब कंगना ने आलिया के इस विज्ञापन को लेकर
अपनी राय रखी है।

कंगना ने इसको लेकर एक लम्बी पोस्ट लिखी, जिसमें कहा गया- हम टीवी पर अक्सर देखते हैं कि
जब सीमा पर कोई शहीद हो जाता है तो उसके पिता गरजते हुए कहते हैं कि कोई बात नहीं। मेरा
एक बेटा और है। मैं धरती मां के लिए उसे भी दान करूंगा। कन्यादान हो या पुत्रदान, समाज त्याग
की प्रवृत्ति की इस संकल्पना को जिस तरह देखता है, उससे उसके केंद्र में मान्यताओं का पता चलता है।
एक राजा, जो सब कुछ त्यागकर तपस्वी का जीवन जीने लगा था। हिंदू और उनके रीति-रिवाज़ों का मज़ाक उड़ाना बंद कीजिए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close