
बहला फुसलाकर इच्छा के विरुद्ध किया दुष्कर्म किशोरी का करवाया गर्भपात
दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहा खेजुरी थाना
क्षेत्र के अन्तर्गत करम्मर गाँव की मोनिका पुत्री मुन्ना गोंड निवासी है।
करम्मर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। मेरा पड़ोसी उपेंद्र राजभर पुत्र
स्वर्गीय हंसनाथ राजभर रास्ते में आते-जाते बराबर मेरा पीछा करता रहता था।
तथा जबरदस्ती शादी का झांसा देकर मुझे बहला फुसलाकर मेरी इच्छा के विरुद्ध मुझसे बलात्कार करता था। और यह सिलसिला लगभग 2 माह तक चला तथा वह मेरा असली वीडियो भी बना लिया मैं जब भी इसका विरोध करती थी तब वह मेरा असली वीडियो मुझे दिखा कर उसको वायरल कर देने की धमकी देता था। और कहता था कि अगर कहीं इस बात को कहोगी तो मैं तुम्हें जान से मार डालूंगा। प्रार्थिनी की उम्र इस समय लगभग 16 वर्ष है। उसके बलात्कार करने की वजह से प्रार्थिनी एक बार गर्भवती हो गई थी। इस बात को प्रार्थिनी अपने मां से बताई तो इस बात की उलाहना देने मेरी मां विपक्ष के घर गई तो वह तथा उसके घर वाले मेरी मां को भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने पीटने लगे तथा मेरे घर पर भी उक्त लोग आकर मुझे तथा मेरी मां को भी बुरी तरह से मारेपीटे। विपक्षी उपेंद्र राजभर काफी मनबढ़ व मनचला व्यक्ति है। आए दिन मुझे अब भी जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। अभियुक्त मेरा गर्भपात भी एक झोलाछाप डॉक्टर से करवा दिया। प्रार्थिनी एक गरीब असहाय अबला है मेरी मां भी बूढ़ी है ऐसी परिस्थिति में प्रार्थिनी को न्याय मिलना आवश्यक है।प्रार्थनी कि कहना है की मेरी रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। आइए सुनते हैं मां बेटी की जुबानी क्या कह रही है।
बलिया से संवाददाता एजाज अहमद के साथ मु० सरफराज की रिपोर्ट