
आस्था के मंच पर परोसी गई अश्लीलता रामलीला से पहले बारबालाओ का डांस
जहां रामलीला के मंच पर बार बालाएं ठुमके लगाती नजर आ रही है।
बता दें कि विजयदशमी पर्व से पूर्व नवरात्र में रामलीला का आयोजन किया जाता है।
जिले के ज्यादातार गांवों में रामलीला के माध्यम से कलाकार भगवान श्रीराम की लीलाओं का वर्णन करते हैं।
रामलीला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। इस आयोजन को पूरी तरह आस्था से जोड़कर देखा जाता है। गांव के लोग कलाकारों को भगवान का स्वरूप मानकर पूजा तक करते हैं लेकिन अब ऐसे आयोजन में भी अश्लीलता परोसाी जा रही है। दरअसल पूरा मामला घाटमपुर का है।जहां पर रामलीला पर बार बालाओ के ठुमके लगे इतना ही नही अश्लीलता भरे डांस का आनन्द लेते दिखे लोग बता दें घाटमपुर मे सार्वजनिक रामलीला कमेटी ने रामलीला से पहले कराया बाल बालाओ का अश्लील ड्रन्स वही इनसब के बीच कार्यक्रम में शासन व प्रशासन भी रहा मौजूद रहे बता दे इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक व नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी भी रहे मौजूद वही प्रसाशन इस तरह की अश्लीलता को रोकने के बजाय वहा पर मौन बना यह सब देखता रहा जिसके चलते कुछ लोगों में इस लेकर गुस्सा भी है। खास बात है कि यहां कोविड प्रोटोकाल की खुलकर झज्जी उड़ाई जा रही है। प्रशासन मौन है जबकि आयोजकों ने इस संबंध में कोई अनुमति भी नहीं ली है। बिना परमिशन ही भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का डांस कराया जा रहा है। वहीं आयोजक इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि धर्म जुड़े इस मंच पर इस तरीके की अश्लीलता न परोसी जाय।