
कानपुर पुलिस ने पकड़े लाखों की कीमत के नकली कृषि पाइप
सालों से नामचीन कंपनी का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर बना रहे थे माल।
नकली माल से नामचीन कंपनी समेत किसानों को हो रहा था नुकसान।
पकड़े गए नकली माल की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख।
नकली माल समेत मालिक अशोक गुप्ता व ड्राइवर पुलिस हिरासत में।
नामचीन कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई।
गोविंदनगर के दादानगर फैक्ट्री एरिया का मामला।