युवक को गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
युवक को गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

युवक को गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के केरूगंज इलाके में शनिवार
की देरशाम व्यापारी मनीष कपूर उर्फ टीटू की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली
मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि केरूगंज में मृतक द्वारा एक ठेले पर कुछ खाया जा रहा है। इस दौरान अज्ञात लोगों से मृतक का कुछ विवाद हुआ था जिसमे अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान घायल व्यापारी मनीष कपूर उर्फ टीटू की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियो को ट्रेस किया जा रहा है वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनुराग पराशर ने बताया कि मृतक के सीने में गोली लगी है। इलाज के दौरान मृतक की व्यापारी की मौत हुई है। इधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। सरेराह गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई। करवा चौथ व्रत से एक दिन पहले व्यापारी की पत्नी का सुहाग उजड़ गया है। मेडिकल कॉलेज में एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस फोर्स तैनात है। एवं घटना स्थल पर भी काफी संख्या में पुलिस बल लगा दिया गया है।