लड़की छेड़ने के शक में की शख्स की पिटाई चार लड़कों ने मिलकर युवक पर बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़
लड़की छेड़ने के शक में की शख्स की पिटाई चार लड़कों ने मिलकर युवक पर बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़

लड़की छेड़ने के शक में की शख्स की पिटाई चार लड़कों ने मिलकर युवक पर बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़
वीडियो में चार लड़के बैंच पर बैठे हुए युवक को घेरे हुए हैं स्थीनय भाषा में युवक से पूछताछ कर रहे हैं।
किसी लड़की से छेड़छाड़ को लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है।किसी पार्क का यह वीडियो है।
इस दौरान युवक के बैग से जब चॉकलेट मिलती हो तो युवक भड़क जाते हैं। पूछताछ में युवक कहता है
कि वह अपनी पत्नी के लिए चॉकलेट लाया है. हालांकि, बाद में युवक की जमकर पिटाई की जाती है
और मारपीट में उसकी बाजू में खून और कपड़े फट जाते हैं। युवक रोते हुए माफी मांगता रहता है।
उक्त युवा लड़के वीडियो में बोलते हुए नजर आ रहे हैं और पीड़ित युवक पर आरोप लगा रहे हैं कि यह लड़की को तंग करता है।
एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और हमने दोनों पक्षों को पुलिस थाना में बुलाया हुआ है तथा जो भी आगामी कार्रवाई बनेगी उसे अमल में लाया जाएगा।