CrimeMadhya Pradesh

दलित युवक से प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा महंगा

दलित युवक से प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा महंगा

दलित युवक से प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा महंगा

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने वाली युवती ने
अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटी का आरोप है कि उसने दूसरी जाति के
युवक से प्रेम विवाह किया। इससे उसके पिता नाराज थे। पिता और अन्य लोगों ने बाल काटे।
होशंगाबाद में सेठानी घाट पर ले गए। वहां नर्मदा नदी में शुद्धिकरण कराया। बाद में युवती और युवक के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने पति के साथ जाकर शुक्रवार को बैतूल के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उसमें उसने कहा है कि वह बालिग है। बिना किसी डर, दबाव या लालच के अमित अहिरवार पिता कैलाश अहिरवार से उसने 11 मार्च 2020 को बैतूल के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद युवती के पिता ने 10 जनवरी 2021 को चोपना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। इस पर कुछ पुलिसकर्मी अमित के घर पहुंचे और युवती को बयान दर्ज कराने के बहाने चोपना ले गए। कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कर पिता के घर छोड़ दिया। इसकी शिकायत अमित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवती का आरोप है कि वह 12 फरवरी 2021 को नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए गई थी। वहां 18 अगस्त 2021 को पिता राधेलाल यादव आए और 19 अगस्त को दबाव बनाकर होशंगाबाद ले गए। वहां युवती के पिता के साथ-साथ महेश यादव और मधु यादव युवती को सेठानी घाट ले गए।सेठानी घाट पर उन लोगों ने युवती से कहा कि उसने दलित समाज के युवक से शादी की है। इस वजह से शुद्धिकरण कराना होगा। आधे वस्त्रों में स्नान करवाया। झूठी पुड़ी भी खिलाई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close