Crimeकानपुर

गुलाबी नोटों के दम पर छलनी हो रही घाटमपुर की धरती

गुलाबी नोटों के दम पर छलनी हो रही घाटमपुर की धरती

गुलाबी नोटों के दम पर छलनी हो रही घाटमपुर की धरती

कानपुर आउटर का घाटमपुर इन दिनों खनन माफियाओं का गढ़ बन चुका है
लगातार रातो रात दबंग खनन माफिया क्षेत्र के धरती को जेसीबी से छलनी करने
में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।लगातार रात होते ही खनन माफियाओं की
जेसीबी,पोकलैंड और डंपर किसानों के उपजाऊ खेतों से जेसीबी,पोकलैंड से
भारी मात्रा में मिट्टी निकालने का पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से कर रहे हैं।
उपजाऊ जमीन को बंजर बनाने के साथ साथ राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाने में जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि पुलिस की इस अनदेखी से सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा
ही कुछ मामले कानपुर नगर में कई खनन माफियाओं के डंपर व से बड़े हादसे हो चुके हैं
परन्तु अभी भी आउटर थाना क्षेत्रों के पुलिस इन हादसों को दावतो को आमंत्रण दे रही है
वही जब सड़क हादसे होते हैं तो पुलिस प्रशासन किसानों को एक मोहरा बनाने का काम करती है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close