यूपी पुलिस की करतूत आयी सामने़ सीएम योगी से मिलने जा रहे आशा बहुओं को पुलिस ने पीटा
यूपी पुलिस की करतूत आयी सामने़ सीएम योगी से मिलने जा रहे आशा बहुओं को पुलिस ने पीटा

यूपी पुलिस की करतूत आयी सामने़ सीएम योगी से मिलने जा रहे आशा बहुओं को पुलिस ने पीटा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा से पहले मंगलवार को शाहजहांपुर
और जलालाबाद में जनसभा से पहले प्रदर्शन करने पहुंचीं आशा बहुओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सभी आशा बहुओं को पुलिस ने बस में बैठा कर रोजा थाने भेज दिया। आशा बहुएं पिछले एक माह से मानदेय भुगतान की मांग कर रही हैं। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंंने कई बार कैबिनेट मंत्री को भी ज्ञापन दिया। लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं। इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के आवास का घेराव करने जाते वक्त भी आशा बहुएं हिरासत में ली जा चुकी हैं। मंगलवार को सीएम योगी शाहजहांपुर में खिरनीबाग जीआईसी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, वहां आशा बहुएं प्रदर्शन को पहुंचीं थी। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जलालाबाद में भी आशा बहुओं को वाहनों में बैठा कर थाने ले जाया गया। आपको बता दें कि, खिरनीबाग मैदान पर ढाई बजे सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई। सीएम के आने से पहले उनसे मिलने के लिए आंगनबाड़ी और आशा बहुएं पहुंच गई। पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सभी धरना प्रदर्शन कर रही थीं। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को देखा वैसे ही उन्हें जनसभा के अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद सभा स्थल के बाहर हंगामा होने लगा। पुलिस ने जबरन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को कार में बैठाने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को पीटना शुरू दिया। जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई।पुलिस सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं को हिरासत में लेकर कार से थाना रोजा लेकर चली गईं। जब पुलिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहुओं के साथ मारपीट कर रही थी तभी मीडियाकर्मियों ने कैमरे से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले पुलिस द्वारा की गई मारपीट के वीडियो मीडिया में न चले इसके लिए पुलिस ने मीडियाकर्मियों को वीडियो बनाने से मना कर दिया। कई मीडियाकर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए गए। जिस रूट से सीएम का काफिला गुजरेगा। उस रूट पर स्थित सभी दुकाने बंद कराई गईं हैं। रोड से जुड़ी गलियों पर पुलिस ने बल्लियां लगा दी। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस ने दुकानें नहीं खुलने दी। राहगीरों की बेरिकेडिंग के पास भीड़ जमा हो गई।