CrimePilibhit

पीलीभीत में नाबालिग किशोरी के साथ गैंग रेप करके हत्या

पीलीभीत में नाबालिग किशोरी के साथ गैंग रेप करके हत्या

पीलीभीत में नाबालिग किशोरी के साथ गैंग रेप करके हत्या

कस्बा बरखेड़ा में किशोरी 6:45 बजे रोज कोचिंग जाती थी और कोचिंग
से स्कूल स्कूल से फिर कोचिंग 5:00 बजे शाम को घर आ वापस आती थी
रोज की तरह कोचिंग गई थी किशोरी
जब घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया और थाना बरखेड़ा को सूचना दी
फिर भी किशोरी का कोई पता नहीं चला
जब रात में 11:00 बजे परिजन वहीं आसपास के खेतों में किशोरी को ढूंढ रहे थे तो रोड से 500 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में मिला किशोरी का शव
सब मिलने की सूचना परिजनों ने थाना बरखेड़ा को दी तो बरखेड़ा इंस्पेक्टर ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया
परिजनों का आरोप है की किशोरी का अपहरण करके उसके साथ गैंग रेप किया गया व उसके बाद हत्या कर दी
मौके पर पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने परिजनों को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
पूरा मामला बरखेडा थाना क्षेत्र के गांव डडिया राझे का है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close