bollywoodentertainment
ईशा देओल के कमर के टैटू ने खींचा फैंस का ध्यान फैंस बोले- धूम की याद दिला दी
ईशा देओल के कमर के टैटू ने खींचा फैंस का ध्यान फैंस बोले- धूम की याद दिला दी

ईशा देओल के कमर के टैटू ने खींचा फैंस का ध्यान फैंस बोले- धूम की याद दिला दी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल 2 नवम्बर को 40 साल की हो चुकी हैं।
तस्वीरों के जरिए एशा अपनी निजी जिंदगी की बातें भी फैंस के साथ साझा करती हैं।
अब एशा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
एशा ने ब्लैक कलर का स्पोर्ट्स ब्रा टॉप और ढीला-ढाला पजामा पहना है, जो लो-वेस्ट है।
कई फैंस ने एशा के इस टैटू की तारीफ की है और उनके लुक को किलर कहा है।
कुछ फैंस ने कहा कि धूम की याद आ गयी। बता दें, 2004 में आयी धूम एशा के करियर की सबसे अहम और कामयाब फिल्म है।
इस फिल्म में पहली बार एशा ने अपनी छवि के विपरीत स्टाइल स्टेटमेंट अपनाया था।