
महिला को घेरकर दबंगों ने लट्ठों से पीटा पीड़िता ने बहादुरी से किया मुकाबला
जोधपुर में कुछ लोगों ने एक महिला को घेरकर लाठियों से पीटा। मारपीट के दौरान महिला बहादुरी से हमलावरों का मुकाबला करते हुये नजर आ रही है।
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इन बदमाशों की हरकत पर महिला को न्याय दिलाने की गुहार भी की जा रही है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद के दौरान एक ट्रैक्टर चालक महिला सहित
उसके परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन जब महिला इस ट्रैक्टर चालक से नहीं डरती तो एक बारगी तो वह वहां से भाग जाता है।
उसके बाद महिला और उसके परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का फिर से प्रयास करता है। इस बार उसके साथ हाथों में लट्ठ लिए कुछ लोग भी भागते हुए आते हैं और महिला के साथ मारपीट करने लग जाते हैं। लेकिन महिला भी पूरे हौ हौंसले के साथ उनका सामना करती है। इतने में एक व्यक्ति महिला के सिर पर लठ्ठ से वार करता है। वहीं दूसरा व्यक्ति उसके पैरों पर लठ्ठ मारता है। लेकिन महिला इन सभी वार को सहते हुये मुकाबले करते हुये उन्हें भागने के लिये मजबूर कर देती है। यह वायरल वीडियो जोधपुर के फलौदी तहसील के श्रीलक्ष्मण नगर के गांव श्रीकृष्ण नगर का बताया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों पक्षों में यह विवाद भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क को लेकर हुआ था।