Crimekanpur

उर्सला के बाहर हुआ अतिक्रमण मरीज व तीमारदार परेशान

उर्सला के बाहर हुआ अतिक्रमण मरीज व तीमारदार परेशान

उर्सला के बाहर हुआ अतिक्रमण मरीज व तीमारदार परेशान

सरकारी गाइड लाइन है की अस्पतालों के 200 मीटर के दायरे में पान-मसाला की बिक्री नही होनी चाहिए
लेकिन इस सरकारी आदेश का कितना अमल होता है अगर आपको यह जानना है तो कानपुर के जिला अस्पताल उर्सला का एक चक्कर जरूर लगाए| आप भी हैरान रह जाएंगे की यह अस्पताल है या फिर कोई बाजार |जंहा पर पान-मसाला व कपड़ो की दुकाने सजी रहती है|अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर उसकी बाउंड्री तक लोगो ने अतिक्रमण कर रक्खा है |कुछ ठेले वालो ने आधी सड़क घेर रक्खी है |जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है|
यह हाल तब है जब अभी कुछ दिनों पहले नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई थी|लेकिन कहते है ना कि जब किसी चीज को धरातल पर लाया जाता है तो उसपर अमल करना चाहिए| लेकिन कानपुर में तो ऐसा होता दिखाई नहीं पड़ रहा |मरीजों और तीमारदारों को अतिक्रमण से हो रही परेशानी पर कोई विभाग कुछ करने के बजाय आँखे मूंदे बैठा हुआ है|

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close