
आंखों में आँसू भर कर बुजुर्ग महिला से कहा मैं हूँ तुम्हारा बेटा ,गोविंद नगर इंस्पेक्टर की दरियादिली
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के गोविंद नगर का जहां एक महिला का बड़ा बेटा और उसका
परिवार संपत्ति विवाद में अपनी मां को बुरी तरह से प्रताड़ित कर रहा था महिला बहुत परेशान थी और इस
मामले से आहत होकर पुलिस के पास पहुंची वहीं यह भी बता दें कि महिला का बेटा महिला के साथ बहुत बार मारपीट और गाली गलौज तक कर चुका है महिला इससे बहुत ज्यादा मानसिक रूप से परेशान थी वही जब महिला इस बात की गुहार लेकर पहुंची गोविंद नगर तो वहां का नजारा देखकर आप भी कह उठेंगे कि वाह दरअसल गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बुजुर्ग महिला को गले से लगा लिया आंखों में आंसू भर कर उस बुजुर्ग महिला से कहा घबराओ मत मैं हूं तुम्हारा बेटा यह देख कर एक बात तो साफ है कि जिंदगी में ऐसा भी वक्त आता है जब अपने पराए और पराए अपने हो जाते हैं अगर कलयुग में संतान माता पिता का हाथ छोड़ भी देती है तो आज भी ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो इंसानियत के लिए श्रवण कुमार बनने को तक तैयार हो जाते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ इस मामले में आपको बता दें कि पूरा मामला कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।