CrimeMadhya PradeshRajsthan

एक पति ने अपनी पत्नी के लिए बना दिया दूसरा ताजमहल

एक पति ने अपनी पत्नी के लिए बना दिया दूसरा ताजमहल

एक पति ने अपनी पत्नी के लिए बना दिया दूसरा ताजमहल

मामला मध्य प्रदेश के बुरहापुर से सामने आया है। पेशे से शिक्षाविद् और मेक्रो विजन स्कूल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने
यह ताजमहल की तर्ज पर यह घर बनवाया है। घर बनाकर उन्होंने इस प्यार की निशानी को अपनी धर्मपत्नी मंजूषा चौकसे को तोहफे में दिया। इस घर में 4 बैडरूम हैं। अपनी पत्नी को ताज महल जैसा घर गिफ्ट में देने वाले बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे बताते है कि मुगल शासक शाहजहां द्वारा अपनी प्रियतमा मुमताज महल की याद में एक यादगार महल, जिसे आज पूरी दुनिया ताज महल के नाम से जानती है, यह ताज महल बुरहानपुर से गुजरने वाली ताप्ती नदी के किनारे निर्मित होना प्रस्तावित था, लेकिन कई कारणों से यह ताज महल आज बुरहानपुर की जगह आगरा में निर्मित हुआ । ताजमहल जैसे घर में चार बेडरूम, किचन, लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है। इस घर के निर्माण में लगभग 3 साल का टाइम लगा है। इस घर के फर्श को राजस्थान के मकराना से और घर का फर्नीचर मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close