जम्मू कश्मीरराजनीती

कश्मीर रखना चाहते हैं तो बहाल कर दें अनुच्छेद 370 महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार को दी धमकी

कश्मीर रखना चाहते हैं तो बहाल कर दें अनुच्छेद 370 महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार को दी धमकी

कश्मीर रखना चाहते हैं तो बहाल कर दें अनुच्छेद 370 महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार को दी धमकी

बनिहाल के नील गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबाबा ने कहा कि ‘हमने महात्मा गांधी के
भारत के साथ अपनी किस्मत का फैसला किया, जिसने हमें अनुच्छेद 370, हमारा संविधान और ध्वज दिया।
यदि वे हमारी हर चीज छीन लेंगे तो हम भी अपना फैसला वापस ले लेंगे। उन्हें सोचना होगा कि यदि वे अपने साथ जम्मू कश्मीर को रखना चाहते हैं तो उन्हें अनुच्छेद 370 बहाल करना होगा और कश्मीर मुद्दे का हल करना होगा।’महबूबा इतने पर ही नहीं थमीं उन्होंने आगे कहा कि ‘महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे के भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के लोग नहीं रह सकते। हम महात्मा गांधी का भारत चाहते हैं इसलिए हमारी पहचान एवं संविधान से मिले हमारे सम्मान को लौटाएं।’ उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि कोई भी शक्तिशाली देश ने बंदूक के बल पर अपने लोगों पर शासन नहीं किया है। सुपरपावर अमेरिका भी ताकत के बल पर अफगानिस्तान पर शासन नहीं कर सका, उसे देश छोड़कर जाना पड़ा। पीडीपी नेता ने 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में एक विवादास्पद मुठभेड़ में मारे गए आम लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘आज चुनाव नहीं है और मैं आपका वोट नहीं मांग रही। जब चुनाव का समय आएगा, जिसे मन हो उसे आप वोट दें। मैं पीडीपी के लिए आपका समर्थन चाहती हूं ताकि 18 महीने के बच्चे को अपने पिता का शव हासिल करने के लिए सड़क पर फिर से नहीं आना पड़े।’ उन्होंने भाजपा पर जम्मू कश्मीर के लोगों को जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close