नर्तकियों को पास देख बेकाबू हुए युवक ये क्या करने लगे, देखिए
नर्तकियों को पास देख बेकाबू हुए युवक ये क्या करने लगे, देखिए

नर्तकियों को पास देख बेकाबू हुए युवक ये क्या करने लगे, देखिए
भोजपुर जिले में सख्ती के बावजूद शादी-विवाह समारोह में नतर्कियों के साथ द्विअर्थी गीतों
पर फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इधर, एक बार फिर इंटरनेट मीडिया
पर विवाह समारोह में महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाने और हर्ष फायरिंग करते एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। ताजा मामला चौरी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में चौकीदार जितेन्द्र के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध् नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दर्ज प्राथमिकी में विशाल कुमार, बंटी राय उर्फ जय प्रकाश, गोविंद राय, अंशु कुमार एवं अमन कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। इसमें चार पुरहरा एवं एक धनछुहां गांव के एक आरोपित का नाम है। इधर, पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज से चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। दोषी जल्द सलाखों के पीछें होंगे। पुलिस के अनुसार चौरी थाना के पुरहरा गांव में रविन्द्र राय के यहां बारात आई हुई थी। जनमासे में नर्तकियाें का डांस भी हो रहा था। इस दौरान ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद में वीडियो वायरल होने के बाद पीरो डीएसपी को जानकारी हुई। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराया गया।