politicsSpecial

राजनैतिक परिवार की दुविधा दूर करने के लिए लालू की बहू ने अपनाया हिन्दू धर्म

राजनैतिक परिवार की दुविधा दूर करने के लिए लालू की बहू ने अपनाया हिन्दू धर्म

राजनैतिक परिवार की दुविधा दूर करने के लिए लालू की बहू ने अपनाया हिन्दू धर्म

दरअसल, लालू और राबड़ी दोनों तेजस्वी की रेचल से शादी को लेकर खुश नहीं थे।
दोनों की सहमति नहीं थी। इससे पहले लालू-राबड़ी ने सभी बच्चों की शादी यादव जाति में ही की है,
लेकिन रेचल यादव जाति की ही नहीं हिंदू धर्म की भी नहीं थी। माना जा रहा है कि इसका गलत राजनीतिक संदेश जाने का डर भी राजद सुप्रीमो को था।पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इन सब कारणों से ही लालू परिवार में शामिल होने के लिए रेचल को हिंदू धर्म कबूल करना पड़ा है। वह रेचल से राजेश्वरी यादव हो गई हैं। RJD के सीनियर नेताओं के मुताबिक, इससे लालू-राबड़ी की नाराजगी कम हुई है।रुवार को हिन्दू रीति-रिवाज से हुई इस शादी में सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल हुए। बड़े सियासत घराने की इस शादी में पार्टी के नेताओं को भी न्योता नहीं मिला था। सिर्फ लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर भाई तेजस्वी को बधाई दी थी।खबर है कि तेजस्वी की शादी में लालू प्रसाद खुद आने को तैयार नहीं थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद राबड़ी के साथ वह शादी में पहुंचे। तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल बचपन के दोस्त हैं। करीब 7 साल पहले दोनों एक-दूसरे के करीब आए। रेचल चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close