पीपल के पत्ते पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर बनाकर कलाकार ने दी अनूठी श्रद्धांजलि
पीपल के पत्ते पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर बनाकर कलाकार ने दी अनूठी श्रद्धांजलि

पीपल के पत्ते पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर बनाकर कलाकार ने दी अनूठी श्रद्धांजलि
तमिलनाडू में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया।
उनके निधन पर पूरे देश में गम का माहौल है। लोग अपने-अपने अंदाज में भारत मां के इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इस बीच, सोशल मीडिया पर सीडीएस रावत को अनूठी श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पीपल के पत्ते पर उनकी अद्भुत तस्वीर उकेरी गई है। बता दें कि पूरा देश सीडीएस रावत के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। हर कोई उनके योगदान को याद कर रहा है। इस कड़ी में शशि अदकर नाम के एक आर्टिस्ट ने सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देने का अनूठा तरीका चुना है।शशि ने पीपल के पत्ते पर जनरल बिपिन रावत की अद्भुत तस्वीर उकेरी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शशि अदकर कर्नाटक के सुल्या तालुका के रहने वाले हैं। इस अनूठी श्रद्धांजलि का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई उनके कला की भी तारीफ कर रहा है।