
मायानगरी के बार में छापा, घंटो बाद पर 3 फीट चौड़े सीक्रेट रूम से मिलीं 17 लड़कियां
मुंबई के अंधेरी से चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बार के सीक्रेट रूम में 17 बार गर्ल्स को बरामद किया गया।
जहां लड़कियां छिपाई गईं थीं, वहां खाने-पीने से लेकर सारी सुविधाएं मौजूद थीं।मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा के अधिकारी को एनजीओ से शिकायत मिली थी
कि बार में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। बार गर्ल्स के चलते बार पूरी रात खुला रहता है
और स्थानीय पुलिस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब पुलिस ने जब छापेमारी की तो बार में एक भी बार गर्ल नहीं मिली।
इसके बाद पुलिस ने बार के बाथरूम, स्टोरेज रूम, किचन और कई अन्य जगहों की तलाशी ली, लेकिन उन्हें बार गर्ल कहीं नहीं मिली।