bollywoodentertainment
सोहेल की पत्नी सीमा के बाद अब बेटे योहान हुए कोरोना पॉजिटिव
सोहेल की पत्नी सीमा के बाद अब बेटे योहान हुए कोरोना पॉजिटिव

सोहेल की पत्नी सीमा के बाद अब बेटे योहान हुए कोरोना पॉजिटिव
अभिनेता सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के पॉजिटिव होने के बाद अब मंगलवार को
उनकी बहन और बेटे योहान का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।रिपोर्ट के अनुसार
बीएमसी के आधिकारी इस इलाके को अभी सील करने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।
आधिकारियों ने फैसला किया है कि यहां रहने वाले बड़ी संख्या में लोगों को आरटी पीसीआर
टेस्ट से गुजरना होगा। कल रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव आने वाले मामलों को छोड कर,
बाकी की मंजिलों की सील को खोल दिया जाएगा।