
सरकारी ज़मीन पर डेरा जमा कर पुलिस करवा रही अवैध निर्माण
पूरा मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुलतानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम अजतुपुर चक अब्दुल्लापुर का है।
जहाँ ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने गाँव के ही चंद्रपाल, जगमोहन, जयसिंह व विजय सिंह के खिलाफ उप
जिलाधिकारी खागा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें यह आरोप लगाया कि यह लोग वन विभाग की
गाटा संख्या 31व 32 जो वन विभाग के नाम दर्ज है उस भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे है।
उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए थाना इंचार्ज को आदेशित किया कि भूमि पर अवैध कब्जा न होने दें।
जब ग्रामीणों ने थाना इंचार्ज को फोन कर इसकी शिकायत की तो ग्रामीणों को फोन पर अंजाम भगतने की धमकी भी दे डाली जो आप खुद काल रिकार्डिंग में सुन सकते है। वही ग्राम प्रधन सुनीता देवी के पति शिवसागर ने मीडिया को बताया की हमारे गाँव में वन विभाग व स्कूल की सरकारी जमीन पर गाँव के कुछ दबंग कब्जा कर रहे है। जिसकी शिकायत हमने ज़िम्मेदार अधिकारियों से किया हमारी सुनवाई नही हो रही है। पुलिस मौके पर खुद बैठ कर अवैध निर्माण करवा रही है।