
बेटे की इस हरकत से परेशान होकर मां ने बेटे को जंजीर से बांधा
आंचल की छांव देने वाली मां को ऐसा कदम उठाना पड़ा जो उसे पत्थर दिल साबित कर दे।
लेकिन मां ने यह कदम भी इसलिए उठाया ताकि बेटा, ठीक हो सके। नशेड़ी बेटे को नशे से
मुक्ति दिलाने के लिए कलेजे पर पत्थर रखकर जंजीर में बांध दिया। मामला बिहार के रोहतास
नगर थाना क्षेत्र के कबीरगंज मोहल्ले की है। मां ने नशेड़ी बेटे कृष्णा कुमार की हरकतों से तंग आकर उसे घर में ही जंजीर से बांध दिया है। दरअसल वह नशा करने के लिए हदें पार कर जाता है। घर का सामान तक बेच देता है। मना करने पर मां से मारपीट पर उतारू हो जाता है। उसकी हरकतों से परेशान होकर मां चंद्रमुनी कुंवर व पत्नी सोनी देवी ने मिलकर उसे जंजीर से बांध दिया। मां चंद्रमुनी कुंवर ने बताया कि बेटे की हरकत से परेशान होकर ऐसा करने के लिए विवश हुई है। मां की आंखों में आंसू हैं। वे सवालिया लहजे में कहती हैं कि कौन मां चाहती है कि उसके बेटे को कष्ट हो। मां और पत्नी की इच्छा है कि वह सुधर जाए। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि नशे की लत के कारण वह घर का कई सामान बेच चुका है। नशे में वह अक्सर मां और पत्नी से मारपीट करता रहा है। मां बताती है कि पिछले एक साल से वह शराब, गांजा, भांग का सेवन कर रहा है। नशा सेवन के लिए पैसा नहीं मिलने की स्थिति में वह घर में तोडफ़ोड़ करने लगता है। पांच माह पहले ही उसकी शादी हुई है। पत्नी के साथ वह मारपीट करता है। इधर आरोपित युवक खुद भी स्वीकार करता है कि वह नशा करता है।