तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने राखी सावंत के पति? रितेश की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने राखी सावंत के पति? रितेश की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने राखी सावंत के पति? रितेश की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पहले तो राखी सावंत ने सालों तक अपने पति को दुनिया से छिपाया.
अब जब बिग बॉस 15 में सबसे मिलवाया भी, तो लोग उनकी शादी पर यकीन नहीं कर पा रहे है.
बात इतनी आगे बढ़ गई है कि रितेश की पहली पत्नी के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ थाने में शिकायत तक दर्ज करा दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, राखी के पति रितेश बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं.
2014 में उनकी शादी नवादा की रहने वाली स्निग्धा प्रिया से हुई थी. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं. अब कहा जा रहा है कि प्रिया के भाई रविकांत ने रितेश के खिलाफ बाबत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वो और रितेश हैदराबाद में रहते थे. शादी के बाद प्रिया और रितेश में ज्यादा बनती नहीं थी. दोनों के बीच मारपीट भी होती थी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रितेश पेशे से इंजीनियर हैं और हैदराबाद में रहते हैं. पड़ोसियों के मुताबिक, रितेश बिग बॉस में काम करते हैं. रितेश की मां का कहना है कि उनके बेटे ने किसी एक्ट्रेस से शादी की है, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी बहू को देखा नहीं है.वो कहती हैं कि नई बहू को मिलने के ही उसका स्वभाव पता चलेगा. रितेश की मां ने जितनी बातें शेयर की, उससे यही पता चलता है कि रितेश और उनकी पहली पत्नी में बनती नहीं थी. इसके अलावा राखी ने बताया था कि उनके पति एक बिजनेमैन है, लेकिन गवाह बताते हैं कि वो बिग बॉस में काम करते हैं. राखी और रितेश को लेकर बहुत सी बातें हैं, जिनका सच अब तक सामने नहीं आया है