Crime

दोस्त ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या बहन की बेज़्ज़ती का बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या

दोस्त ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या बहन की बेज़्ज़ती का बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या

दोस्त ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या बहन की बेज़्ज़ती का बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या

दोस्ती से जुड़ा यह पूरा मामला गोकलगढ़ के लेने वाले तीन लड़कों का है
जिनके नाम है भवनीश मनोज और यश कहते हैं पहले इन तीनों दोस्तों में बहुत गहरी दोस्ती थी लेकिन कुछ समय बाद भवनीश अपने दोनों दोस्तों के साथ लड़ाई करने लगा यहां तक कि उसने अपने दोस्त की बहन के साथ छेड़खानी की वारदात को तक अंजाम दे डाला बस इसी बात से गुस्सा होकर दोनों दोस्तों ने भवनीश को मौत की नींद सुलाने का सोच लिया और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली जिसके बाद यश और मनोज जी फोन करके भवन इसको बहला-फुसलाकर गांव के लिए खंडर में बुला लिया और उसके बाद उसे ही पत्थरों से लहूलुहान करके लोहे की गरारी से गला रेत कर हत्या कर दी। इतनी गहरी दोस्ती का अंत इस तरह होगा यह किसी ने शायद सपने में भी नहीं सोचा था अपनी बहन की बेइज्जती का बदला लेने के लिए दोस्त को मौत के घाट उतार दिया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close