Special

उड़ती पतंग के साथ युवक भी उड़ा 30 मिनट तक हवा में लटका रहा शख्स

उड़ती पतंग के साथ युवक भी उड़ा 30 मिनट तक हवा में लटका रहा शख्स

उड़ती पतंग के साथ युवक भी उड़ा 30 मिनट तक हवा में लटका रहा शख्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना श्रीलंका के जाफना की है. ये वाकया उस वक्त का है,
जब यहां के एक क्षेत्र में पतंगबाजी की प्रतियोगिता चल रही थी. बस इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
एक शख्स अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ एक बड़े से पतंग की रस्सी को पकड़कर उछालने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक वह हवा में 30 फीट ऊपर पहुंच गया.असल में पतंग इतना भारी थी कि वह शख्स हवा में ऊपर की ही तरफ जा रहा था और वह रस्सी पकड़कर लटका रहा.इस खतरनाक नजारे को देख उसके साथी चिल्लाते रहे कि रस्सी छोड़ दो नहीं तो पतंग और ऊपर चली जाएगी. जैसे ही पतंग कुछ नीचे आई शख्स ने रस्सी छोड़ दी और जमीन पर आकर गिर गया. जिस वजह से शख्स को काफी चोट लग गई लेकिन शुक्र इस बात का रहा कि उसकी जान बच गई.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close