
सीने में दर्द का इलाज़ घुटने का ऑपरेशन करके कर दिया,वजह सामने आई तो चौंक गए लोग
मामला राजस्थान के अजमेर का है, जहां एक महिला को सीने में दर्द की शिकायत थी।
लेकिन महिला और उसके घरवाले तब हैरान रह गए, जब डॉक्टरों ने उसके घुटने का
ऑपरेशन कर डाला।अब पीड़ित परिवार का इल्ज़ाम है कि डॉक्टरों ने पैसा बनाने के लिए जबरन उसके घुटनों का ऑपरेशन कर दिया। अस्पताल पर ये इल्ज़ाम लगा है कि महिला को सांस की बीमारी थी और उसने बार-बार डॉक्टरों से अपनी परेशानी का ज़िक्र किया। लेकिन डॉक्टर उसकी बात सुनने को राज़ी ही नहीं थे।अजमेर जिले 70 साल की भंवरी देवी को सांस फूलने की तकलीफ़ थी। 18 दिसंबर को उसके गांव में जयपुर के रजत हॉस्पीटल की तरफ से एक मेडिकल कैंप लगाया गया था। भंवरी देवी वहां अपनी तकलीफ़ के लिए दवा लेने गई थी। लेकिन वहां से शाम को भंवरी देवी को बेहतर इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया। उससे बीमा के कुछ पेपर्स पर अंगूठा लगवाया गया और उसके घुटने का ही ऑपरेशन कर दिया गया। हैरानी की बात ये है कि महिला इस दौरान डॉक्टर के हाथ जोड़ती रही, रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हर फरियाद अनसुनी कर दी।