
फर्श पर लेटकर पीयूष जैन ने काटी रात काकादेव थाने में करवटे बदलता रहा पीयूष
डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग
आयकर अधिनियम , जीएसटी टैक्स चोरी अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में कार्यवाही की
डीजीजीआई ने पीयूष जैन को रात 3 बजे थाना काकादेव में दाखिल किया और 12:30 बजे दोपहर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश करने को ले गई ।
स्पेशल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर माँगेगी ट्रांजिट रिमाण्ड
डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम पीयूष जैन की ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर पीयूष जैन को अहमदाबाद ले जाकर करेगी पूँछ तांछ
कानपुर से संवाददाता फुरकान खान