Breaking News

ओवैसी का अखिलेश पर तंज, बोले- मेरे ख्वाब में मुसलमान आते हैं

ओवैसी का अखिलेश पर तंज, बोले- मेरे ख्वाब में मुसलमान आते हैं

ओवैसी का अखिलेश पर तंज, बोले- मेरे ख्वाब में मुसलमान आते हैं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
और हैदराबाद के असदउद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है.
अखिलेश ने एक बयान में कहा था कि उनके सपने में भगवान श्रीकृष्ण आते हैं
और कहते हैं कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. संभल के असमोली में आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा सपने में राम को देखती है और अखिलेश कृष्ण को देखते हैं. अखिलेश यादव के सपने में आकर जब भगवान श्रीकृष्ण ने कह दिया कि वह मुख्यमंत्री बन रहे हो तो फिर चुनाव की जरूरत क्या है? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”ऐसे ही कह दीजिए कि भगवान से मैंने कहा है कि अब मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए. लेकिन मेरे ख्वाब में भी मुजफ्फरनगर के मुसलमान आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अब सपा को वोट नहीं देंगे.अब मजलिस के विधायक जीतकर विधानसभा में जाएंगे और विधानसभा की दीवारों पर नारा-ए-तकबीर और आंबेडकर जिंदाबाद के नारों को बुलंद करेंगे. मैं आपके इंसाफ की लडाई लड़़ रहा हूं. मैं आपके मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं. मुझे कहा जाता है कि वोट काटने को आया है. मैं वोट काटने नहींं आया हूं.” असदुद्दीन ओवैसी ने हरिद्वार धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषण का जिक्र करते हुए कहा, मुसलमानों को मिटाने की बात करने वाले डॉ. भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान के दुश्मन हैं. मैं मुसलमान हूं और मुझे वतन से प्यार है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close