एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने नहीं लिया बेटे को गोद ये रही फोटो के पीछे की सच्चाई
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने नहीं लिया बेटे को गोद ये रही फोटो के पीछे की सच्चाई

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने नहीं लिया बेटे को गोद ये रही फोटो के पीछे की सच्चाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बुधवार को मुंबई में अपनी दोनों बेटी रेने और
अलीसा के साथ स्पॉट हुई थीं. उस समय सुष्मिता के साथ एक और बच्चा भी था
उनकी उस बच्चे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.
जिसके बाद कहा जा रहा था कि सुष्मिता ने तीसरा बच्चा गोद ले लिया है.
आपको बता दें सुष्मिता वीडियो में जिस बच्चे को प्यार करती नजर आ रही हैं
वह उनकी दोस्त का बेटा है. इतना ही नहीं सुष्मिता वीडियो में कहती हैं कि
मेरे गॉडसन आओ. साथ ही सुष्मिता ने बेटे को गोद लेने को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है.
जैसे ही सुष्मिता सेन का ये वीडियो पोस्ट हुआ था उसके बाद से फैंस इस पर कमेंट करने लगे थे.
एक यूजर ने लिखा था- इस तरह के लोग दुनिया में धरती पर ढूंढना बहुत मुश्किल है.
वहीं दूसरे ने लिखा- ढेर सारा प्यार और इस महिला के लिए रिस्पेक्ट.