प्रतीक की मां को करण ने कहा ‘स्टुपिड’ भड़के सेलेब्स ने लगाई क्लास
प्रतीक की मां को करण ने कहा 'स्टुपिड' भड़के सेलेब्स ने लगाई क्लास

प्रतीक की मां को करण ने कहा ‘स्टुपिड’ भड़के सेलेब्स ने लगाई क्लास
बिग बॉस 15 के पिछले एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा आपस में भिड़ गए थे।
ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि करण कुंद्रा ने गुस्से में प्रतीक की मां को स्टुपिड तक कह दिया।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस तरह किसी दूसरे कंटेस्टेंट की मां को अपशब्द कहना,
किसी भी हिलाज से सही नहीं है।बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बशु ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर
करण कुंद्रा की हरकत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने तेजस्वी के लिए भी कहा कि इस
तरह किसी के परिवार को बीच में लाना सही नहीं है।
वहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया, ‘पिछले वीकेंड सलमान सर ने करण से कहा था
कि वह अपने गर्लफ्रेंड के लिए स्टैंड नहीं ले रहे हैं, यहां वह इस तरह स्टैंड ले रहे हैं,
तेरी मां बेवकूफ… शि शि शि गेम तो बोरिंग थी ही आज इनके लिए सम्मान भी खत्म हो गया।’