उत्तरप्रदेशराजनीती

गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में सपा को करारा जवाब देने की तैयारी

गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में सपा को करारा जवाब देने की तैयारी

गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में सपा को करारा जवाब देने की तैयारी

बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।
इस लिस्ट में दो चरणों के 105 उम्मीदवारों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के भी नाम शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से टिकट दिया गया है जबकि केशव मौर्या को प्रयागराज की सिराथू सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पहले चर्चा थी कि सीएम योगी अयोध्या की सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं लेकिन पार्टी नेतृत्व ने सभी समीकरणों को ध्यान रखते हुए और रणनीति के तहत अंतिम पर समय फैसला लिया कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या की सदर सीट की जगह अपने ग्रह क्षेत्र गोरखपुर शहर की सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर सदर सीट से ही 1998 से 2017 तक सांसद रहे हैं। वह सबसे पहले 1998 में यहां से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़े थे। उस चुनाव में उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद हर चुनाव में उनका जीत का अंतर बढ़ता गया। वे 1999, 2004, 2009 तथा 2014 में सांसद चुने गए। यहीं इन्होंने अप्रैल 2002 में उन्‍होंने हिन्दू युवा वाहिनी बनाई। 2017 में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद उन्‍होंने गोरखपुर सदर संसदीय सीट छोड़ी। वह विधानपरिषद के लिए चुने गए। 2022 में वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। गोरखपुर से लड़ने के लिए सीएम को ज्‍यादा वक्‍त नहीं देना होगा। वे प्रदेश की अन्‍य सीटों पर फोकस कर सकेंगे। गोरखपुर जिले में विधानसभा की नौ सीटें हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close