
मासूम के साथ पड़ोसी ने की दरिंदगी आरोपी ने अगवा कर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारासिरोही इलाके में एक मासूम के साथ
दरिंदगी की घटना सामने आई है आरोप है कि पड़ोसी ने 8 साल की मासूम को
अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया
इस मामले की जानकारी परिजनों को जैसे ही हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही पिता की तहरीर पर पास्को एक्ट समेत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है मामले पर एडीसीपी पश्चिमी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार प्रयास कर रही है