
अमेरिका में लाइव देखकर कानपुर में हो रही चोरी को रोका
कानपुर के रहने वाले विजय अवस्थी का श्याम नगर में मकान है. विजय इस समय अमेरिका में हैं.
घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगा रखे हैं.देर रात उनके घर में चोर घुसे. विजय ने कानपुर पुलिस को सूचना दी
उन्होंने फुटेज में जैसे ही देखा कि चोर घुस रहे हैं तो फोन पर पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया तो चोरों ने गोली चला दी
पानी की टंकी के पास एक चोर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली चोर को लग गई. घायल बदमाश हमीरपुर का रहने वाला है,
डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि पुलिस ने मौके पर आकर चेकिंग की,
जिसमें एक बदमाश की पुलिस से क्रॉस फायरिंग हुई जिसमे उसको गोली लगी.
वह हॉस्पिटल में है घर के ताले सब सलामत थे. उनके घर वालों को चेक करवा दिया है