अय्याश पति को अय्याशी पड़ गई भारी आधी रात बीवी को दोस्तों के सामने परोसता था अय्याश पति
अय्याश पति को अय्याशी पड़ गई भारी आधी रात बीवी को दोस्तों के सामने परोसता था अय्याश पति

आय्याश पति को अय्याशी पड़ गई भारी आधी रात बीवी को दोस्तों के सामने परोसता था अय्याश पति
मध्य प्रदेश के इंदौर की एबी रोड, मांगलिया पर मौजूद एक फार्म हाउस में कल तक रातें गुलज़ार हुआ करती थी.
शहर के रंगीन मिज़ाज और समाज कंटक किस्म के लोग यहां अपनी हर ख्वाहिश पूरी किया करते थे, लेकिन
इन्हीं ख्वाहिशों के चक्कर में इस फार्म हाउस का मालिक इस कदर आगे निकल गया कि उसने क़ायदे क़ानून तो छोड़िए,
इंसानियत की भी परवाह नहीं की. इसी वजह से वो वक़्त भी आया, दिन-दिन भर शराब में डूब कर धुएं के छल्ले
उड़ानेवाला फार्म हाउस का बददिमाग मालिक और उसके दोस्त गिरफ्तार कर लिए गए और आख़िरकार उन्हें उनकी
सही जगह यानी जेल भिजवा दिया गया. लेकिन सवाल ये है कि आख़िर उस शख्स का गुनाह क्या था?
पुलिस ने आख़िर उसे किस जुर्म में गिरफ्तार किया? नगर निगम ने आख़िर उसका फार्म हाउस रातों-रात कैसे ज़मींदोज़ कर दिया? तो जवाब में जब आप इसकी करतूत सुनेंगे तो आप भी कह उठेंगे कि इसके साथ जो कुछ हुआ, शायद कम ही हुआ. इंदौर के मांगलिया इलाक़े में मौजूद युवराज फार्म हाउस के मालिक राजेश विश्वकर्मा पर इल्ज़ाम है कि उसने ना सिर्फ़ एक बीवी के रहते हुए दूसरी लड़की से झूठ बोल कर शादी कर ली, बल्कि शादी के बाद ना सिर्फ अपनी बीवी के साथ ही रेप करने लगा, बल्कि अपने दोस्तों से भी उसका गैंगरेप करवाने लगा.उसके शरीर को दांतों से काटा जाता, उसे पीटा जाता और जिस्म के दूसरे हिस्सों को सिगरेट से दाग़ा भी जाता. मरता क्या ना करता. उसकी बीवी क़रीब महीने भर तक अपने सिरफिरे पति की ये तमाम उल्टी-सीधी ख्वाहिशें पूरी करती रही, उसकी बातें मानती रही.