पीछे कुर्सी चिपकाए दिखे यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नहीं छोड़ी अपनी कुर्सी
पीछे कुर्सी चिपकाए दिखे यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नहीं छोड़ी अपनी कुर्सी

पीछे कुर्सी चिपकाए दिखे यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नहीं छोड़ी अपनी कुर्सी
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस उनके पार्टी छोड़ने पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ने की बात कर रही है। वहीं, दिनेश शर्मा ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, आरपीएन सिंह के भाजपा ज्वाइन करने के बाद सभी नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और आरपीएन सिंह एक साथ बैठे थे। इसी दौरान किसी कारण से दिनेश शर्मा को स्थान बदलना पड़ा और वे कुर्सी के साथ स्थान बदलते दिखे। कुर्सी के साथ स्थान बदलते डॉ. दिनेश शर्मा की तस्वीर और वीडियो के मीडिया में आते ही विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम को ट्रोल किया जाने लगा।