कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान आया सामने मैंने बीजेपी प्रत्याशी की कब्र खोद दी- रंजन शर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान आया सामने मैंने बीजेपी प्रत्याशी की कब्र खोद दी- रंजन शर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान आया सामने मैंने बीजेपी प्रत्याशी की कब्र खोद दी- रंजन शर्मा
मेरठ शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा पर विवादित टिप्पणी करते दिख रहे. रंजन शर्मा वीडियो में बोल रहे हैं कि कमल दत्त की कब्र मैंने खोद दी है. मिट्टी डालने का काम जनता को करना है.
इस वायरल वीडियो पर रंजन शर्मा ने कहा कि यह सब चुनावी बातें हैं. रंजन शर्मा ने कहा कि, उनके लिए भी कोई पता नहीं क्या-क्या बोल रहा है. जवाब में कमल दत्त ने कहा कि शायद कांग्रेस प्रत्याशी ने धर्म बदल लिया है इसीलिए कब्र खोदने की बात कर रहे हैं. बता दें कि मेरठ में प्रथम चरण में ही वोटिंग होनी है. इस वक्त चुनाव प्रचार पूरे जोर शोर से चल रहा है. ऐसे में प्रत्याशी अपने विरोधी प्रत्याशियों पर कुछ भी कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी. मतगणना 10 मार्च को होगी. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।