
भाजपा सांसद ने सपा पर किया जुबानी हमला सांसद ने पाकिस्तान पर दिया विवादित बयान
यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी रोजाना बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने प्रचार के दौरान सपा पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान पर विवादित बयान दे दिया. इसे लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. बता दें कि कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह करनैलगंज से भाजपा कैंडिडेट अजय कुमार सिंह के पक्ष में परसपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला कर रहे थे.
तभी उन्होंने कहा कि ‘अगर समाजवादी पार्टी जीत गई, तो सेहरा किसी ठाकुर-ब्राह्मण के सिर नहीं, बल्कि रमज़ान के सिर बंधेगा.’ बृजभूषण सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ‘सेहरा बंधेगा राजस्थान और खुश होगा पाकिस्तान और हारेगा हिंदुस्तान.’ भाजपा सांसद बृजभूषण ने कहा कि याद रखना मेरे कार्यकर्ता बंधुओ, जिताओगे आप हराओगे भी आप.