मास्क लगाने की नसीहत देना दुकानदार को पड़ा भारी महिला ने चप्पलों से कर दी दुकानदार की पिटाई
मास्क लगाने की नसीहत देना दुकानदार को पड़ा भारी महिला ने चप्पलों से कर दी दुकानदार की पिटाई

मास्क लगाने की नसीहत देना दुकानदार को पड़ा भारी महिला ने चप्पलों से कर दी दुकानदार की पिटाई
मध्य प्रदेश के छतरपुर में मास्क लगाने की बात पर एक महिला ने मास्क बेचने वाले को चप्पलों से पीट दिया। हालांकि मामले में कहीं कोई शिकायत नहीं की गई है। दरअसल यह पूरा मामला छतरपुर शहर के जिला अस्पताल के बाहर मेन गेट का है. यहां एक व्यक्ति अस्पताल के बाहर रोज अपना मास्क का ठेला लगाकर मास्क बेचा करता है. खास बात यह है कि वो हर आने-जाने वाले से मास्क लगाने को कहता है. और साथ ही मास्क लगाने के फायदे और ना लगाने के नुकसान भी बताता है.
अक्सर दुकानदार आते-जाते राहगीरों से कहता है कि मास्क न लगाने से आपको कोरोना और जुर्माना दोनों हो सकता है. तो वहीं मास्क लगाने से आपको कोरोना और जुर्माना दोनों नहीं होगा. रविवार को भी वह ऐसा ही कर रहा था. तभी एक महिला बिना मास्क के वहां से निकली. उसने महिला से मास्क लगाने को कहा और कहा कि नहीं लगाने से कोरोना और चालान हो जाएगा. बस यही बात महिला को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उसने हंगामा कर दिया.